
- This event has passed.
एक महत्वपूर्ण संमेलन का न्यौता
July 1 @ 5:30 pm – July 2 @ 5:30 pm
एक महत्वपूर्ण संमेलन का न्यौता
भारत जोडो अभियान, महाराष्ट्र
राज्यस्तरीय कार्यकर्ता संमेलन
शनिचर और इतवार
1 और 2 जुलाई 2023
स्थल : छत्रपती सांभाजी महाराज नाट्यगृह, भाऊ उद्यान के सामने, जळगाव
भारत राष्ट्र जब आझादी का अमृतमहोत्सव मना रहा है, जो आझादी के जंगमे कही भी हाजिर नही थे, जिन्हे भारत का आईन पसंद नही है ऐसी शक्तीयां सत्तापे बैठी है. इसी वजहसे संविधानिक मुल्यों को ताकपर रखकर हो रहे कामकाज का हम बार बार अनुभव ले रहे है.
हिंदू राष्ट्र के नारे जोर शोरसे लगाये जा रहे है. असल मे हिंदू राष्ट्र का नाम इस्तेमाल करते हुये बहुजन समुदायों को भ्रमित किया जा रहा है और उसकी आड मे उच्चजातीय समुहों को विशेषाधिकार बहाल करनेवाला तथा विषमता का खुले आम पुरस्कार करनेवाला सनातन वैदिक धर्म बहुजनोंपर थोपा जा रहा है. लोकतंत्र का अवकाश संकुचित किया जा रहा है. संविधानिक संस्थाओं का राजनितीकरण करते हुए उनका अवमूल्यन किया जा रहा है.
अल्पसंख्य समुदाय, आदिवासी, एस.सी. और महिलाओंपर अत्याचार जारी है. गरीब और अमीरों के लिये दो अलग अलग और समांतर शिक्षाव्यवस्था चलाकर भारतीय समाज मे सदियों से व्याप्त विषमता को और बढावा दिया जा रहा है. बेरोजगारी से हताश युवा संघटित होकर आवाज ना उठाये इसलिये उन्हे धर्म और जाती के आधारपर विभाजित करने का षड़यंत्र जारी है. अमृतमहोत्सवी सालमे हर स्तरपर हम पिछे जा रहे है.
ऐसे माहौल में हमे जनतंत्र का एक हिस्सा जिसे माना जाता है ऐसे चुनावप्रक्रिया का आव्हान स्विकार करना होगा. महाराष्ट्र मे प्रगतीशील विचारधारा को माननेवाले नागरिक, कार्यकर्ता, अभ्यासक 2024 मे कुछ सकारात्मक परिवर्तन ला सकते है क्या? भारत राष्ट्र को सही मायने में फिरसे संविधानिक राहपर ला सकेंगे क्या?
इसिलिये मनुवादी ताकदों को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है ऐसा माननेवाले नागरिक एक ताकदवर हस्तक्षेप कैसे कर सकते है? इसी संदर्भ में अस्वस्थ और विचारी कार्यकर्ता मिलकर सोचे और बदलाव की एक कारगर रणनिती बनाने हेतू यह राज्यस्तरीय संमेलन हो रहा है.
संमेलन की कार्यक्रमपत्रिका जल्द प्रसारित होगी. इस संमेलन को आप सकारात्मक प्रतिसाद देंगे तथा अवश्य सहभागी होंगे यह हमे विश्वास है
व्यवस्था के दृष्टीसे आपके सहभाग की हमे पूर्वसूचना दे यह आपसे नम्र आवाहन है.
जिन्हे उपरोक्त भूमिका मान्य है तथा उस दिशामे जो पहले से सक्रिय है ऐसे नागरिकों के लिये यह संमेलन है.
कृपया, यह न्यौता आप समाजमाध्यम के किसी ग्रुपपर ना डाले तथा अपने आप किसी को निमंत्रित ना करे. अगर, किसीको निमंत्रित करना आप आवश्यक मानते है तो कृपया ऐसे व्यक्ती का नाम और संपर्क क्रमांक हमे भेजिये. हम उन्हे निमंत्रित करेंगे.
आपके साथी,
संयोजन समिती सदस्य
सुभाष लोमटे, प्रतिभा शिंदे, ललित बाबर, उल्का महाजन, विलास भोंगाडे, डॉ. संजय मंगला गोपाळ, सुभाष वारे,
फिरोज़ मिठीबोरवाला, मानव कांबळे, ईस्माईल समडोळे, धनाजी गुरव, डॉ. स्मिता शहापुरकर, प्रशांत गावंडे, राजु भिसे, विश्वनाथ तोडकर, नंदु मोरे, सुनीती सु. र., अविनाश पाटील
संपर्क :
प्रतिभा शिंदे (9404559510 )
ललित बाबर (9869441507 )
स्थानिक संपर्क :
लोक संघर्ष मोर्चा ऑफिस
अजय – 7507116147
कलिंदर – 8408008082